सीहोर

☆ उपभोक्ताओं से चर्चा कर जानी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

 

☆ जनसेवा अभियान द्वितीय के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की ली जानकारी

 

            कलेक्टर श्री सिंह ने सीहोर स्थित विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं से मीटर रीडिंग और बिजली बिल के बारे में जानकारी ली। बिजली बिल जमा करने आए चार उपभोक्ताओं ने बिल अधिक होने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री श्री संजीव सिंह द्वारा इसका परीक्षण कराया गया। परीक्षण के उपरांत तीन उपभोक्ताओं के मीटर की खपत के अनुसार बिजली बिल सही पाया गया तथा एक उपभोक्ता का मीटर डिस्प्ले खराब होने पर बदलने की कार्यवाही की गई। 

 

      कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कार्यपालन यंत्री से जानकारी ली। उन्होंने आवेदन लेकर आने वाले नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र निराकरण के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विद्युत उपभोक्ता केन्द्रों-कार्यालयों में जनसेवा अभियान के फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के उपरांत विद्युत उपभोक्ता केन्द्रों-कार्यालयों में फ्लैक्स लगा दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसेवा अभियान के तहत नए मीटर कनेक्शन के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जानकारी लेने पर कार्यपालन यंत्री श्री संजीव सिंह ने बताया कि चार आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदनकर्ताओं को डिमाण्ड पत्र भेज दिया गया है !