खंडवा-समारोहपूर्वक 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
जिले में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोलास धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया और परेड की मेजबानी ली। उन्होंने इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया तथा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ परेड का नजरिया तथा रंग बिरंगें का अधिकार दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन बाई तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा अच्छावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने वन मंत्री डॉ. मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित प्रदेश के उप-प्रदेशों की संकलन पॉकेट बुक ''अद्भुत, अतुल्य मध्य प्रदेश'' तथा जिला प्रशासन द्वारा विगत 18 वर्ष की उपलब्धियां पॉकेट बुक खाताधारकों की पर आधारित हैं। इस दौरान वन मंत्री डॉ. शाह ने लोकतंत्र सैनानियों को शॉल श्रीफल नामांकनकर्ता से सम्मानित किया।