रुद्रांश दर्पण शिवपुरी:

दिनांक 08.04.24 को फरियादी अशोक कुमार आर्य पुत्र श्री घनश्यामदास आर्य उम्र 51 साल निवासी हवाईपट्टी के सामने शिवपुरी ने रिपोर्ट कर बताया कि दिनांक 07.04.24 को रात करीबन 8 बजे मैंने रोजाना की तरह मेरा मैसी ट्रैक्टर 1035 क्रमांक MP33 AA1794 लाल रंग का मय ट्राली घर के पास रोड के किनारे खडे कर दिये थे अगले दिन सुबह 6 बजे उठकर देखा तो ट्रैक्टर-ट्राली रखे स्थान पर नहीं मिले मेरे ट्रैक्टर ट्राली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर से थाना देहात पर धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी गये मशरुका (मैसी ट्रेक्टर ट्रोली) व अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिस दी गयी तथा सायबर सेल शिवपुरी की मदद से संदिग्ध आरोपियों का सुराग लगाया गया । दिनांक 14.05.24 को थाना असवार जिला भिंड क्षेत्र के ग्राम बराह से आरोपी गोलू तिवारी के घर के आंगन से चोरी गया मशरुका ट्रेक्टर मय ट्रोली के जप्त किया गया तथा आरोपी गोलू तिवारी निवासी ग्राम बराह जिला भिंड व अन्य दो आरोपियों की तलास की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह प्रआर . 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 808 अजय शर्मा, प्रआर . 342 मोहन सिंह चौहान आर. 17 मिथुन कुशवाह थाना देहात जिला शिवपुरी, प्रआर. 315 विकास सिंह चौहान सायबर सेल शिवपुरी की मुख्य भमिका रही है ।