शिवपुरी: कोतवाली पुलिस व्दारा जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से 04 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त की ।
रुद्रांश दर्पण शिवपुरी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार / अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही एवं जिला बदर किये गये आरोपियों की सघन चैकिंग कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 28-29.05.24 की दरम्यानी रात को जिला बदर आरोपी के घर पर चैक किया तो आरोपी घर पर उपस्थित मिला जो अपने घर पर रहकर जहरीली शराब रखे मिला जिसके कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब जप्त की । श्रीमान जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी के आदेश से उक्त आरोपी को लोकसभा चुनाव के पूर्व जिला बदर की कार्यवाही की जो कि आरोपी द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन किया जो आरोपी के अप0क्र0 398/24 धारा 188 भादवि, 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं 49 (क), 34(1) आवकारी एक्ट का पंजीवद्ध किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ व मारपीट के अपराध दर्ज है। आरोपी आपराधिक किस्म का है
संलग्न अपराधिक रिकार्ड - 1 535/11 धारा 353,147, 148 ताहि 3 पब्लिक प्रापर्टी डेमेज एक्ट,
सराहनीय भूमिकाः.
2. 453 / 18 धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादवि
3. 335/20 धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवि
4. 537 / 21 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट
5. 164/22 धारा 49क आवकारी एक्ट
6. 630/22 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट 7.642 / 22 धारा 49ए आवकारी एक्ट 8.617/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि सोनिया धाकरे, प्रआर0 142 नरेश यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 709 शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही ।