रुद्रांश दर्पण शिवपुरी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिहं राठौड़, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी एवं श्रीमान अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे जिला बदर के आरोपियों के चैकिंग अभियान के पालन में दिनांक 28.05.2024 को दौराने जिला बदर चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना पर से जिला बदर  आरोपी बलवन्त पुत्र रामचरण रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम रिझारी एवं जिला बदर आरोपी शिशुपाल उर्फ लल्लू पुत्र रामचरण रावत उम्र 43 साल निवासी ग्राम रिझारी द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय शिवपुरी के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से तथा जिला बदर अवधि पूर्ण होने से पहले ही थाना क्षेत्र में घूमते पाये जाने से उक्त दोनो जिलाबदर आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनो के खिलाफ  प्रथक – प्रथक अपराध धारा 188 भादवि एवं 14 रा.सु.अधि 1990 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया । 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव,प्र.आर.773 जीतेन्द्र सोनी आर.522  भग्गू भिलाला काआर. 883 अनूप जाट,आर 1001 पवन जाट, आर1115 आशीष पाराशर, आर. 317 भुवनेश शर्मा ,आर.चालक 85 लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही है ।