रतलाम - ईश्वरलाल सचिव द्वारा किया जा रहा है लोगों को भ्रमित-----
जिला रतलाम जनपद रतलाम ग्राम पंचायत चौराना सचिव ईश्वर लाल द्वारा आम जनता को किया जा रहा है भ्रमित सचिव जी फोन उठाकर बोलते हैं कि मैं सचिव बात नहीं कर रहा हूं सरकार की योजनाएं जो आम जनता तक पहुंचना चाहिए आम जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए पर सचिव ईश्वरलाल द्वारा जनता से फोन पर व पत्रकारों से भी झूठ बोला जा रहा है कि मैं इस ग्राम पंचायत में काम ही नहीं करता हूं और मैं सचिव भी नहीं हूं जबकि सरकारी पोर्टल पंचायत दर्पण पर सचिव का नाम और नंबर दर्शाया गया है लेकिन सचिव द्वारा बोला जा रहा है झूठ