रतलाम, कलेक्टर द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देश, जिले में मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर नापतौल इंस्पेक्टर तथा खाद्य विभाग को भी संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई अंजाम देने के निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर ने तहसीलदारों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए नायब तहसीलदार जावरा एवं नामली नायब तहसीलदार द्वारा शिकायत निराकरण नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए।