जिला खरगोन - जनपद भीकनगांव ग्राम उटखेड़ा पंचायत पोखर बुजुर्ग में ट्यूबवेल खनन व पेयजल का काम अधूरा होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है -----
खरगोन
ग्राम बोरखेड़ा व पंचायत पोखर बुजुर्ग में पेयजल योजना अंतर्गत हेतु ट्यूबवेल खनन एवं पाइप लाइन स्वीकृत हुई थी पिंटू ठेकेदार द्वारा 3 माह पूर्व ट्यूबवेल खनन पर अन्य कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि कार्य के लिए 28 फरवरी को पाइप व अन्य सामग्री आ चुकी है जमीन का नक्शा भी बनकर तैयार है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ ही नहीं किया जा रहा है जिससे पोखरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में ग्राम वासियों ने कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्या दर्ज भी करवाई है इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि भीकनगांव में काम करने वाली एजेंसी पर पेनल्टी की जाएगी और श्रमिकों को भरपूर सुविधाएं दी जाएगी विलंब करने वाली एजेंसी की राशि में कटौती की जाएगी