बडवानी

बड़वानी क्षेत्र में तीन-चार दिन से तापमान उच्च स्तर पर बना हुआ है। जिससे जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इस पर सार्वजनिक स्थानों के प्याऊ बंद होने के चलते दोहरी मार पड़ी है ।
राहगीर दीपक ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जिला मुख्यालय में अब तक सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ तक नहीं शुरू करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में 3 स्थानों पर हाईटेक वाटर एटीएम जरूर स्थापित किया है लेकिन 2 स्थानों के वाटर एटीएम पर लोग पानी को तरस रहे हैं तो एक जगह स्थापित वाटर एटीएम सुचारू तो है लेकिन उसमे शीतल जल का अभाव है।

बड़वानी शहर में पाला बाजार सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है। यहां सब्जी व फल की दुकानों पर सुबह से शाम तक सैकडों लोग खरीदी के लिए पहुंचते हैं। वहीं शहर की घनी आबादी क्षेत्रों की आवाजाही यहीं से होती है।

यहां नगर पालिका ने पुराने कुएं के पास वाटर एटीएम स्थापित तो किया लेकिन सुचारू नहीं हो सका। हालात यह है कि वाटर एटीएम आसपास की अस्थाई दुकानों से ढक चुका है, और दिखाई नहीं देता। ऐसे में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

वहीं, यात्री संतोष ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शुरू की स्मार्ट सुविधाएं ठप पड़ी हुई है, शहर के बस स्टैंड पर प्रतिदिन करीब 400 से अधिक बसों से 6000 से अधिक यात्री आवाजाही करते हैं। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर नगर पालिका के प्याऊ की हालत खराब है। ऐसे में बस एसोसिएशन वाले ही वाटर एटीएम में टंकी रखते हुए बाल्टी व मग से लोगों को पानी उपलब्ध करवाकर प्यास बुझा रहे हैं।

नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि शहर में गर्मी के चलते प्याऊ लगाएं गए है जो सुचारू रूप से चल रहे हैं। पानी को लेकर टैंकर भी सुबह शाम भेजे जा रहे हैं। पानी जल्दी खत्म हो जाने के चलते दिक्कत हो रही होगी, जिसे दिखवा लिया जाएगा। सभी प्याऊ पर समय पर पानी उपलब्ध हो रहा है।