बडवानी

 

 एमपी सरकार ने चुनावी साल में किसानों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया है। योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक की अवधि के बकाया किसानों के ऋण के ब्याज को राज्य शासन द्वारा माफ किया जाएगा। इसके लिए यह आवश्यक है कि किसान भाई सोसाइटी में जाकर अपने ऋण माफी के आवेदन को समय पर जमा कर योजना का लाभ उठाएं।


प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ किए जाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत जिले की 54 सोसायटियों में 13 हजार 916 किसान लाभान्वित होंगे। 14 मई से आवेदन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में भरना शुरु होंगे।

सहायक आयुक्त सहकारिता सुरेश सांवले से प्राप्त जानकारी अनुसार योजनान्तर्गत 31 मार्च 2023 की स्थिति में अल्पकालीन फसल ऋण और मध्यकालीन परिवतर्तित ऋण को मिलाकर कुल 2 लाख रुपए तक के बकाया ऋण (मूलधन और ब्याज) वाले डिफाल्टर कृषकों के ब्याज माफ किए जाएंगे। ब्याज की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

योजना में लाभ लेने के लिए भरना पड़ेगा घोषणा पत्र

आवेदन पत्र के साथ किसानों को एक घोषणा पत्र देना होगा, जिसमें यह उल्लेखित होगा कि वे सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका, नगर परिषद-निगम के अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गठित निगम मण्डल अथवा बोर्ड अध्यक्ष-उपाध्यक्ष वर्तमान भूतपूर्व नहीं है। किसान को आयकरदाता केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय, अर्द्धशासकीय अधिकारी कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर), 15 हजार रुपए से अधिक पेंशन प्राप्तकर्ता, पूर्व से पंजीकृत व्यक्ति, फर्म का संचालक और भागीदार नहीं हूं। यह उल्लेखित करना होगा।