जिला बड़वानी - पंचायत केरमला में चल रही है सचिव की मनमानी -----
जिला बड़वानी - पंचायत केरमला में चल रही है सचिव की मनमानी पंचायत केरमला मैं गौशाला भूमि पूजन के बाद से ही अभी तक पंचायत में सचिव सुनील सोलंकी उपस्थित नही हुए हैं ऐसे में ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सचिव केरमला पंचायत में कार्य को करने में असमर्थ हैं केरमला राम पंचायत के सरपंच सचिव सुनील सोलंकी की अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत का विकास में बांधाए उत्पन्न हो रही है सरपंच का यह कहना है। कि सचिव कभी पंचायत में आते कभी नहीं आते जब आते और जब आते हैं तो समय पर कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है ।