राजपुर - राजपुर नगर परिषद में पसरी गंदगी:स्वच्छता अभियान का उड़ रहा मखौल, CMO ने कहा- समस्याओं का जल्द निराकरण होगा----
बड़वानी
बड़वानी जिले के राजपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है। यहां गंदगी के चलते नागरिक खासे परेशान हैं। वार्ड के नागरिक सचिन कुशवाहा ने बताया कि यहां पर प्रत्येक स्थान पर गंदगी और कचरे की भरमार है। हालत इतनी खराब है कि बदबू के चलते रहवासियों को उल्टी तक आ जाती हैं।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह में एक बार सफाई की बारी आती है जबकि यह एक नियमित प्रक्रिया है। नागरिकों ने अंडरग्राउंड नालियों की भी मांग की है ताकि गंदगी के साथ बीमारियां नहीं फैलें। लोगों का कहना है कि कई बार पार्षद को अवगत कराया और संबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां अन्य नगर निकाय स्वच्छता अभियान में अच्छे अंक और वरीयता प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र को विभिन्न मापदंडों के मुताबिक स्वच्छ रखने का प्रयास कर रहे हैं वही राजपुर के इस क्षेत्र में इस अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है।
राजपुर नगर परिषद के सीएमओ चंद्रकांत जैन ने बताया कि अंडरग्राउंड नालिया बनने से इन समस्याओं का निदान हो जाएगा। हमने शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया है। वार्ड नंबर 2 की बताई जा रही गंदगी की समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।