सारंगपुर - जिला पंचायत CEO ने दिए पांच सरपंच सहित 27 को नोटिस, 143 अपात्र हितग्राही को खुदवा दिए कुएं|
जिला पंचायत सीईओ ने 2018 के मामले में सारंगपुर जनपद की पांच पंचायतों के तत्कालीन सरपंच, सचिव, सहित जनपद CEO और मानिटरिंग अधिकारी उपयंत्रियों से 1 करोड़ 31 लाख से अधिक की वसूली के नोटिस जारी किए है। कुल 27 नोटिस के अनुसार पांच पंचायतों में 143 अपात्र हितग्राहियो क़ो कपिलधारा कूप का लाभ दिया गया था ।