सीहोर- खुशियों की दास्तां ☆ प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगो को मिल रही पक्के मकान की सौगात |
प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालो के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं बनाकर उनका जमीनी स्तर पर संचालन किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। ऐसे ही गरीब परिवारों के कच्चे मकानों को पक्के मकान में बदलने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक अनेक लोगो को पक्के मकान की सौगात मिली है।
सीहोर जिले के पांचों विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के 15 हजार 127 आवास पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत हुए थे। इन आवासों की समय पर मॉनिटरिंग होने से अब तक 10 हजार 641 आवास बनकर तैयार हो गए हैं, जिनमें से 8 हजार 200 आवासों में तो 2 दिन पहले ही हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करा दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीहोर जिले के पांचों विकासखंडों में से आष्टा में अब तक 4277, बुधनी में 599, इछावर में 1926, भेरूंदा में 2052 तथा सीहोर में 1787 पीएम आवास पूर्ण हो चुके हैं।
पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को डेढ़ लाख रुपए की राशि स्वीकृत होती है। इसमें आवास बनाने के लिए एक लाख 20 हजार दिए जाते हैं। वही शेष 30 हजार की राशि में से 12 हजार शौचालय निर्माण व 18 हजार मनरेगा के तहत मजदूरी के दिए जाते हैं। हितग्राहियों को आवास की एक लाख 20 हजार की राशि चार किस्त में दी जाती है।