बडवानी,

ग्राम भमोरी में ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष को सचिव के खिलाफ ज्ञापन दिया। दरअसल ग्राम पंचायत भमोरी में लंबे समय से सचिव शांति वानखेड़े के द्वारा लाडली बहना योजना में सहयोग नहीं करने सहित महिलाओं व ग्रामीणों से अभद्रता करने के संबंध में जनसुनवाई सहित पंचायत में पहुंचे अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं।लेकिन अब जिला पंचायत सीईओ के नाम एक बार फिर सचिव शांति वानखेड़े द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र नहीं देने की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा स्टांप पेपर पर लिखकर उन्हें हटाने की मांग की है।

दरअसल सोमवार ग्राम भमोरी के ग्रामीण जिला पंचायत पहुंचे और जिपं सीईओ के भोपाल जाने के कारण नहीं मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।

ग्राम के आकाश पिता मुकेश ने बताया कि मेरे द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए लोकसेवा में आवेदन किया गया था जो की प्रकरण क्रमांक RS/4411/2303 /303 /2023, कार्यालय आदेश क्रमांक 28 जन्म पंजीयन आदेश दिनांक 27/02/2023 को किया गया था, आदेश के अनुसार मुझे ग्राम पंचायत से जन्म प्रमाण प्राप्त करने का आदेश दिया गया, परंतु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तहसीलदार के आदेश की अव्हेलना करते हुए मुझे जन्म प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।

साथ ही मनीषा पति पप्पू वास्कले, प्रमिला बाई पति मयाराम ओर संजुबाई पति चैनसिंग बडौले द्वारा स्टांप पेपर पर एफिडेविट कर लाडली बहना योजना में ईकेवायसी व अन्य कार्य नहीं करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

इस दौरान सरपंच तूफान सिंह बडौले, हजारी लाल जाधव, भगतसिंह सोलंकी, मोहन परमार सहित सभी लोगों ने एक सुर में सचिव को तत्काल प्रभाव से गांव से हटाने की मांग की है। स्थानीय जनप्रतिनिधि मोहन परमार ने बताया कि हमारी सचिव को हटाने की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल ने सभी को अस्वस्थ किया है कि उचित कार्रवाई होगी।

चुंकि जिला पंचायत सीईओ शासकीय कार्य से बाहर है जिसके कारण आगामी 19 अप्रैल को आयोजित बैठक के दौरान सचिव पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही है।