अशोक नगर, सचिव-सहायक सचिव हर काम के लिए पैसे मांगते:इस गांव के लोगों ने ने कहा- पीएम आवास के किस्त निकलवाने 5 हजार रुपए मांगे
जिले के पचमहुआ गांव के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर से गांव के सचिव और सहायक सचिव पर पीएम आवास योजना में किस्त निकलवाने के एवज में 5 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना मंजूर होने के बाद किस्त निकलवाने के लिए पंचायत सचिव और जीआरएस पैसे की मांग करते हैं। पैसे नहीं देने पर कितना निकलवाने की धमकी देते हैं।सचिव-सहायक सचिव हर काम के लिए पैसे मांगते:इस गांव के लोगों ने ने कहा- पीएम आवास के किस्त निकलवाने 5 हजार रुपए मांगे
अशोकनगर17 घंटे पहले
जिले के पचमहुआ गांव के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर से गांव के सचिव और सहायक सचिव पर पीएम आवास योजना में किस्त निकलवाने के एवज में 5 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना मंजूर होने के बाद किस्त निकलवाने के लिए पंचायत सचिव और जीआरएस पैसे की मांग करते हैं। पैसे नहीं देने पर कितना निकलवाने की धमकी देते हैं।
कलेक्ट्रेट में 10-12 महिलाएं और पुरुष पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक दोनों ही प्रत्येक काम के लिए पैसे मांगते हैं। जब कुछ लोगों की प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गई तो उनके लिए किस्त डलवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है।
उनका कहना है कि जब तक 5 हजार रुपए नहीं देंगे, तब तक वह किसी की भी किस्त नहीं डालेंगे। आवेदक गुलाब आदिवासी ने बताया कि उसकी प्रधानमंत्री आवास आने के बाद जब उसने सचिव और जीआरएस को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने केवल 1 लाख 13 हजार रुपए ही रुपए निकलने दिए हैं। बाकी किस्त को रोककर रखा है इसी तरह से और भी गांव के लोगों की स्थिति है।