शाजापुर- जल मंदिर का शुभारंभ किया गया पिपलेश्वर जल मंदिर ग्राम लाहौरी
गर्मी को देखते हुए आज दिनांक 12/04/2023 बुधवार को सेवा भारती ग्राम लाहौरी शाजापुर द्वारा लाहौरी जिला शाजापुर में पिपलेश्वर महादेव जल मंदिर का शुभारंभ किया गया पिपलेश्वर जल मंदिर सेवा भारती ग्राम लाहौरी शाजापुर और ग्राम पंचायत लाहौरी के सहयोग से प्रारंभ किया गया जल मंदिर के शुभारंभ पर जिला सेवा भारती अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार जी पाटीदार जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी, ग्राम पंचायत लाहौरी के सरपंच महोदय श्री महेश जी मंडलोई और विशेष अतिथि पंडित कमल किशोर जी नागर ने विधि विधान से पूजा अर्चना करें प्रतिवर्ष लगने वाले जल मंदिर का आज उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में सेवा भारती सदस्य आचार्य अर्जुन मंडलोई, जल मंदिर के व्यवस्थापक श्री श्रवण कुमार जी मंडलोई , श्री अंबाराम जी, श्री गिरीश जी मंडलोई ,श्री सुभाष जी मंडलोई ,श्री संजय जी चावड़ा, श्री मनोज जी मंडलोई पूर्व आचार्य ब्रह्मानंद जी चौधरी, श्री कमल जी प्रजापत ,श्री बहादुर गंगवाल ,उप सरपंच साहब महोदय श्री गोरेलाल जी गंगवाल एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया