80 साल की बुजुर्ग महिला मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी गुहार लेकर पहुंची। उसने गांव के सहायक सचिव पर पीएम आवास योजना की तीसरी किश्त के 40 रुपए छीनने के आरोप लगाए। महिला जिले के परिच्छा पंचायत की रहने वाली है। कलेक्ट्रेट आई महिला का कहना है कि वो इस मामले की पुलिस से भी शिकायत कर चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यहीं नहीं उसने सीएम हेल्पलाइन में भी सहायक सचिव की शिकायत की है। शिवपुरी कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए है।
बुजुर्ग महिला का नाम नारायणी पत्नी प्रभुदयाल शिवहरे है वह ग्राम परिच्छा में रहती है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे कुटीर स्वीकृत हुई थी। जिसकी अंतिम किश्त 40 हजार रूपए उसके खाते में आई, जिसे उसने बैंक से निकाला और घर आने लगी, तभी रास्ते में उसे गांव का सहायक सचिव हेमंत गोस्वामी मिला, उसने मुझे रोका और कहा कि खाते में जो रूपए आए हैं, वह किसी दूसरी नारायणी नाम की महिला के हैं इतना कहते हुए उसने मेरे हाथ से 40 हजार रुपए छीन लिए।

इसके बाद महिला पोहरी थाने पहुंची और सहायक सचिव की शिकायत कराई लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। शिकायत करने के बाद से सहायक सचिव लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

मामले में सहायक सचिव हेमंत गोस्वामी का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं। महिला को आवास की तीसरी किश्त मिल चुकी है जो वह खर्च कर चुकी है जबकि महिला को उन पैसों का इस्तेमाल आवास की छत में करना था। महिला ने आज दिनांक तक आवास की छत नहीं डलवाई है। टोकने के बाद महिला झूठे आरोप लगाते हुए कई माह से शिकायत कर रही है।