ब्यावरा, आज ब्यावरा में स्थित दौलत नगर वार्ड नंबर 8 पुलिया मरम्मत हेतु पार्षद महोदय को आवेदन दिया,
दौलत नगर के वार्ड नंबर 8 एक्सिस बैंक के सामने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त है एवं पुलिया निर्माण के समय पुलिया का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पाया है जिसकी वजह से सीमेंट पाइप उखड़ चुके हैं एवं इनके ऊपर की मिट्टी हर जाने से पाइप दोनों तरफ से 7.5 फीट ऊपर आ गये जिससे आम लोगों को आने-जाने व वाहन आवागमन मैं बहुत परेशानी हो रही एवं कई बार ये पुलिया दुर्घटना का कारण भी बन चुकी है एवं श्रीमान पुलिया निर्माण के समय एक चेंबर खाली छोड़ दिया था जिसका कोई उपयोग नहीं है राजनैतिक दबाव में आकर इस चेंबर का निर्माण उस समय किया गया था।
उपस्थिति रहे,
वार्ड निवासी के नाम
नीरज चौहान
जीतेंद्र यादव
सतीश सोनी
सुरेंद्र बना
राम कुमार शिवहरे
नारायण सिंह
गोलू गुप्ता
योगेश गुप्ता
श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि हमारी समस्याओं का निराकरण यथासंभव करने की कृपा करें।