धार

धार नगर पालिका चुनाव में संपूर्ण धार शहर में सार्वजनिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशीमें वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी लियाकत पटेल को जनता ने 1094 वोटों की बढ़त देकर ऐतिहासिक और यादगार जीत में बदल दिया ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 14 पूर्व में बालाबागवान का भाजपा समर्थित वार्ड था पिछले नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा के इस गढ़ को बढ़ाने में लियाकत पटेल ने बहुत बड़ा योगदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जीत आया था इस बार भाजपा के तेजतर्रार उम्मीदवार जुनैद पठान के अलावा कांग्रेश के दो कद्दावर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन जनता की पहली पसंद लियाकत पटेल कम बोलना काम ज्यादा करना है लियाकत पटेल राजनीति करने का आधार है यह चुनाव जीत कर लियाकत पटेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि जो व्यक्ति जनता के लिए समर्पित होगा वह कहीं से भी जाकर चुनाव लड़ सकता है लियाकत पटेल पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों जनपद सदस्य का चुनाव जीतकर दिग्गजों को हरा चुके हैं इस बार के चुनाव की जीत ने लियाकत पटेल को भविष्य के राजनीतिक दरवाजे खोल दिए हैं कांग्रे संगठन की ओर से भी लियाकत पटेल को भविष्य बड़ी जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावना