सीहोर, जिलेभर में आयोजित शिविरों में कुल 8048 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, 5491 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी
▪︎जिले की सभी जनपदों में 26 से 31 दिसम्बर तक आयोजित किए गए दिव्यांग शिविर
▪︎एम्लिको बोर्ड द्वारा 1962 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए किया गया चिन्हांकित
जिले के सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित कराने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिले की सभी जनपदों में दिव्यांगों के चिन्हांकन एवं परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों मे बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने अपना पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इन शिविरों में दिव्यांगता विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्वास्थ्य अमले तथा एम्लिको बोर्ड द्वारा सभी जनपद मुख्यालयों में शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए। अनेक जनपदों में दिव्यांगों को फूल माला पहनाकर एवं तिलक कर उनका स्वागत भी किया गया। शिविरों में सहयोग और संवेदनशील व्यवहार के लिए दिव्यांगो ने शासकीय कर्मचारियों की सराहना भी की।
जिलेभर में 8048 दिव्यांगो ने कराया शिविरों में पंजीयन
जिले की सभी जनपदों में आयोजित शिविरों में कुल 8048 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया। जिसमें नसरूल्लागंज से 1009, बुधनी से 922, आष्टा से 2080, इछावर से 1322, श्यामपुर से 1682 तथा सीहोर से 1033 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया।
स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत कुल 5491 दिव्यांगो को प्रमाण पत्र जारी
जिले की सभी जनपदों में आयोजित शिविरों में कुल 5491 दिव्यांगों को स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसमें नसरूल्लागंज के 915, बुधनी के 851, आष्टा के 1215, इछावर के 1282, श्यामपुर के 760 तथा सीहोर के 468 दिव्यांगों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए गए।
एम्लिको बोर्ड द्वारा 1962 का किया गया चिन्हांकन
जिले की सभी जनपदों में आयोजित शिविरों में एम्लिको बोर्ड द्वारा कुल 1962 दिव्यांगों एवं वयोश्री को सहायक उपकरण वितरित के लिए चिन्हांकित किया गया। शिविर में नसरुल्लागंज से 246, बुधनी से 180, आष्टा से 414, इछावर से 303, श्यामपुर से 342 तथा सीहोर से 477 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया।
3566 अस्थि बाधित तथा 668 दृष्टि बाधित दिव्यांगो को प्रमाण पत्र जारी, 829 उपचार के लिए रेफर
जिले की सभी जनपदों में आयोजित शिविरों में कुल 3566 अस्थि बाधित दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।