ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:हंडिया में जीवनदायिनी नर्मदा किनारे बनने लगा होम स्टे, लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा के किनारे अब पर्यटन काे बढ़ा देंगे। प्रदेश के 100 गांवाें में हाेम स्टे बनना है। इसमें हरदा के हंडिया और देवास के पांच गांवाें में बजवाड़ा में नर्मदा किनारे ग्रामीण पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए हाेम स्टे बन रहे हैं। इससे जिले में पर्यटन के साथ ही देसी भाषा, ग्रामीण परिवेश, अध्यात्म, स्थानीय कला व संस्कृति काे बढ़ावा मिलेगा। राेजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।फ्रिज नहीं हाेगा। साथ ही पर्यटकों काे चूल्हे की राेटी व स्थानीय सब्जी, चटनी का जायका मिलेगा।
इन गांवाें में बन रहे हाेम स्टे :
हरदा के हंडिया और देवास के बजवाड़ा, मंडलेश्वर, गाेला-गुठान, टिपरास में हाेम स्टे बन रहे हैं। पर्यटन विभाग ने हर ग्राम पंचायत में छह-छह हाेम स्टे बनाने का लक्ष्य रखा है। हंडिया में दाे का निर्माण चल रहा है।
ग्रामीण पर्यटन काे बढ़ावा देने नर्मदा किनारे के गांवाें में हाेम स्टे का निर्माण चल रहा है। हंडिया में प्लिंथ लेवल पर काम है। इससे जिले में पर्यटन के साथ ही राेजगार काे बढ़ावा मिलेगा।