खनिज विभाग ने कलेक्टर शिवराज वर्मा के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की। खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता के माध्यम से सूचना मिली कि नर्मदा नदी किनारे चिचली में अवैध उत्खनन हो रहा है।


इसके बाद खनिज निरीक्षक रीना पाठकों को दल के साथ दर्शनीय स्थलों पर भेजा गया। खनिज निरीक्षक ने बताया कि दल एक जेसीबी और ट्रैक्टर चालक को देखकर प्रयास कर रहे थे। दोनों ही महत्वपूर्ण को होमगार्ड की नज़र से सहायता मिली। पकड़ने वाला पर्याप्त पुलिस चौकी खल्टाका की अभिरक्षा में पहरा है। दोनों पर केस दर्ज है।