ग्राम पंचायत मिटावल सरपंच के साथ की गाव वालों ने मारपीट
राजनीतिक संरक्षण के तले गांव के दबंगों द्वारा गांव की नवनिर्वाचित आदिवासी महिला सरपंच, एवं महिला सरपंच के 1 साल के दूधपीते बच्चे ,तथा सरपंच के पति के साथ गांव के लोगों द्वारा मारपीट की गई !! एवम दबंगों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गांव में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है ! जिसके अंतर्गत मारपीट में शामिल अर्जुन, रितेश पगारे ,कल्पना पगारे कलाबाई पगारे लक्ष्मीबाई पगारे, एवं अन्य लोग भी शामिल हैं!
ग्राम पंचायत- मिटावल तहसील- झिरनिया जिला -खरगोन