मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना:36781 से अधिक महिलाओं ने किया ऑनलाइन आवेदन, जिले में अब तक 1 लाख 2 हजार से अधिक का हुआ ई-केवाईसी
रोजगार लाडली बहन योजना की पात्रता पात्रता वाली महिलाओं की बड़ी संख्या में ई-कवाईसी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जिले में अटकी हुई है। योजनानुसार 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की पात्रता में बड़ी संख्या में प्रतिदिन शिविर के माध्यम से ई-कवाईसी आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है।
श्रमिक लाडली बहन योजना के तहत 36781 से अधिक महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं। वहीं जिले में 1 लाख 2 हजार से अधिक महिलाओं की ई-कवाईसी कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में ग्रामवार व नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में पात्रता रखने वाली महिलाओं को योजना की जानकारी देते हुए ई-कवाईसी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी सहित विभिन्न समूहों के अधिकारीगण नियमित रूप से शिविरों की निगरानी कर रहे हैं।