गांव-गांव में किया जा रहा है प्रचार-प्रसार:लांगुरिया गाकर कहा- लाड़ली बहना कराय लो पंजीयन
लाड़ली बहना कराई लो पंजीयन, मौका है चूक न जइयो। यह लोकगीत अंजना लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गाया जा रहा है जिससे लोगों में जागरूकता आए दरअसल कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश और सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एम के जैन के मार्गदर्शन में जिले में दीवार लेखन, रैली, प्रचार रथ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।गांव-गांव में किया जा रहा है प्रचार-प्रसार:लांगुरिया गाकर कहा- लाड़ली बहना कराय लो पंजीयन
शिवपुरी9 घंटे पहले
लाड़ली बहना कराई लो पंजीयन, मौका है चूक न जइयो। यह लोकगीत अंजना लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गाया जा रहा है जिससे लोगों में जागरूकता आए दरअसल कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश और सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एम के जैन के मार्गदर्शन में जिले में दीवार लेखन, रैली, प्रचार रथ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में कलापथक दल द्वारा जनपद करैरा के ग्राम पंचायत सलैया के प्रांगण मे रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक आयु की विवाहित, परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं के फार्म गांव-गांव व शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जाकर भरवाए जा रहे हैं।
सभी पात्र महिलाएं समग्र आईडी, ईकेवायसी, बैंक खातों की आधार सीडिंग एवं डीबीटी के लिए सहमति पत्र प्रस्तुति का कार्य करवाएं। जिससे आवेदन करने के उपरांत ई भुगतान के माध्यम से राशि संबंधित महिला के बैंक खाते में सीधे भेजी जा सके। इस मौके पर सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।