राजगढ़ नगर के ब्यावरा नाके पर स्थित मंगल भवन परिसर का कायाकल्प करने व सुंदरता को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता की दृष्टि से पूरे परिसर में पेवर्स लगाए जाएंगे। परिसर में पहले से बनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक निधि से छतरी बनाने का काम भी शुरू कराया गया है।


राजगढ़ शहर में बाजार करने व अन्य कामों से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस परिसर को अपना सहारा समझते हैं, क्योंकि यहां पर एक बड़ा टीन सेट लगा हुआ है जो कि गर्मी में लोगों को सोने बैठने के साथ ही अल्पाहार करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराता है। वहीं, बाजार से नजदीक होने के कारण यहां लोग पार्किंग के रूप में भी अपने वाहनों को खड़ा करते हुए सुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में इसका कायाकल्प होना नगर के लिए और भी बेहतर सिद्ध होगा। वहीं, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा जो कि लंबे समय से वहां पर बनी हुई है, लेकिन वहां छतरी नहीं होने से उस पर भी धूल मिट्टी आदि जमा हो जाती थी। ऐसे में राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने अपनी निधि से एक लाख रुपए खर्च करते हुए वहां पर छतरी का निर्माण कार्य शुरू कराया है। वहीं, नगर पालिका ने 6 लाख की लागत से पूरे परिसर में पेवर्स लगा कर लोगों की सुविधाओं के लिए परिसर को स्वच्छ बनाने का काम शुरू किया है, जिसका विधिवत भूमि पूजन सोमवार को मंगल भवन परिसर में किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार, पार्षद संजय गुप्ता, पांचू दांगी, विजयपाल सिंह भाटी, मोहित तंवर, पूर्व पार्षद अशोक वर्मा, जितेंद्र विजयवर्गीय, सौभाग्य सिंह, केसी कोसरवाल के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे