यूवा सरपंच शैलेंद्र मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल साकेत जी द्वारा बच्चो को 6 माह से निशुल्क कोचिंग दी जा रही ग्राम पंचायत कुम्हियां में। __________
जिला शहडोल
राजनीति समाज सेवा का माध्यम होता है मंचों से ऐसे भाषण अपने बहुत सुने उनके लेकिन बहुत कम होते हैं जो ऐसी मिसाल पेश करें शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हियां के सरपंच शैलेंद्र मिश्रा इस बात को साबित कर रहे हैं कि राजनीति के लिए समाज सेवा है ग्राम पंचायत भवन में स्वयं युवा सरपंच शैलेंद्र मिश्रा और हीरालाल साकेत सामाजिक कार्यकर्ता शेषमन चतुर्वेदी और रामसिया केवट बीते 6 माह से सुबह 6:00 से 8:30 तक ग्रामीण क्लास ज्वाइन करते हैं उसकी तर्ज में ग्रामीण बच्चों के लिए युवा सरपंच में शिक्षा की अलख जगाने यह मुहिम शुरू की है सरपंच के इस अनोखी पहल के सभी लोग सराहना कर रहे हैं सरपंच ने भी पता और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने गांव के बच्चों को अंग्रेजी व्याख्यान विषय शारीरिक व्यायाम पीटी योगा सामान्य ज्ञान जनरल नॉलेज आदि का ज्ञान दे रहे हैं।
कुम्हियां सरपंच द्वारा बताया जा रहा है न प्रसिद्धि पाने की चाह और न ही किसी प्रकार का स्वार्थ। मकसद है तो समाज व देश के लिए कुछ करने का।इस उद्देश्य से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों सहित समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रहीं हैं।