TB के मरीजों को डाइड प्रदान की गई एवम उनको गोद लिया गया।
जिला झाबुआ
झाबुआ 23 जनवरी, 2023। 21 जनवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) थान्दला के निर्देशन में कार्यालय जनपद पंचायत थांदला में निक्ष्य मित्रों द्वारा 11 TB के मरीजों को डाइड प्रदान की गई एवम उनको गोद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला एवम कार्यालय जनपद पंचायत थांदला के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।