वारासिवनी - कोसरीटोला के ग्रामीणों ने गाँव में बिक रही पच्ची पक्की शराब को बंद करवाने थाने में दिया ज्ञापन ग्रामीणों ने रात्रि में जमकर किया हंगामा जल्द बंद हो गाँव में बिक रही जगह-जगह शराब वारासिवनी -----
वारासिवनी। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अब ग्रामीणों
द्वारा शराब बिक्री के खिलाफ आंदोलन की राह पर चलना प्रारंभ कर दिया हैं।
पिछले कुछ समय से नगर के आसपास क्षेत्रों मेंहदीवाड़ा, खापा सहित अन्य ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा ग्राम के अंदर अवैध रुप से बेची जा रही शराब बिक्री को रोकने के लिए पुलिस थाने सहित प्रशासनिक अधिकारियों को
ज्ञापन आदि देने का कार्य किया हैं। लेकिन अभी तक पुलिस विभाग या प्रशासन द्वारा ग्रामों में अवैध रुप से बेची जा रही शराब के विके्रताओं के खिलाफ
कोई कदम नहीं उठाया गया हैं।
पैकारों को दो दिन में शराब विक्रय बंद करने दी है चेतावनी
इसी कड़ी में अब निकटस्थ ग्राम पंचायत मुरझड़ के ग्राम कोसरीटोला में सोमवार की रात लगभग 9 बजे सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम में जगह-जगह बिक रही
कच्ची व पक्की शराब को बंद कराने के लिए निकल पड़ी और उन्होंने शराब बेचने वाले पैकारों को अंतिम चेतावनी देते हुए 2 दिन में ग्राम के अंदर शराब बेचना बंद करने की हिदायत दे डाली हैं। उसके बाद मंगलवार की दोपहर
में ग्राम कोसरीटोला की सैकड़ों महिलाएॅ पुलिस थाना वारासिवनी पहुॅची। जॉ पर उन्होंने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर ग्राम कोसरीटोला में अवैध
रुप से बिक रही शराब को बंद करवाने का अनुरोध किया हैं।
शराब पीकर रोज होते हैं झगड़े
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम के लगभग 4-5 लोग कच्ची पक्की शराब का खुलेआम व्यवसाय कर रहे है। जिससे शराब पीने वालों का इस
मार्ग पर आतंक मचा रहता है। वहीं शराब पीने वालों का रोज झगड़ा भी होते रहता है। जिससे सभी ग्रामवासी परेशान है।
विदित हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नई नीति में प्रदेश के सभी अहाते और बार शॉप को बंद करने का फैसला लिया हैं।
जिसमें नवीन सत्र 1 अप्रैल 23 से शराब दुकान के आसपास खुलने वाले अहाते व बार शॉप बंद हो जायेगे। लेकिन गॉवों में अवैध रुप से बिकने वाली शराब की
बिक्री पर रोक कौन लगायेगा? यह अभी भी विचारणीय हैं।
छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा गलत प्रभाव-रूपरेखा गौतम सरपंच
ग्राम पंचायत मुरझड़ की सरपंच रूपरेखा गौतम ने बताया कि ग्राम में कुछ लोगो द्वारा कच्ची व पक्की शराब बड़ी मात्रा में बेची जा रही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिसका प्रभाव गाँव में निवासरत छोटे- छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। जल्द ही हमारे गाँव में बेची जा रही अवैध शराब की बिक्री को बंद किया जाये, अन्यथा समस्त महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
रास्ते से गुजरने पर शराबी करते है अपशब्द का प्रयोग-अल्का मेश्राम
उपसरपंच अल्का मेश्राम ने बताया कि गाँव में जिन घरों में
शराब बिक रही है। उन घरों के सामने से गुजरने पर शराबी अपशब्द का प्रयोग करते है। स्कूलों के सामने घरों में शराब बिक रही है। जिसके कारण बच्चो
में इसका असर देखने को मिल सकता है। पुलिस प्रशासन जल्द ही इन शराबियों पर कार्यवाही करे।
जुआरियों का गाँव में मचा है आतंक-सुमित चौरे
ग्राम कोसरीटोला में शराबियों के साथ ही जुआरियों का आतंक मचा हुआ है। गाँव के ही कुछ लोग खेत में जुआ खिलाते है। जिससे युवा पीढ़ी
बर्बाद हो रही है। जब उन्हें वहां से भगाने का प्रयास करते है। तो वह
गाली गलौच करते है। कई बार उनसे हाथापाई भी हो चुकी है।
फिलहाल अब देखना यह हैं कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण इस मामले में क्या करते हैं, क्योंकि अब तक पिछली बार अन्य ग्रामों की महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों पर अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस विभाग की ओर से परिलक्षित नहीं हुई हैं।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&