गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
जिला सीहोर
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का तथा समारोह स्थल का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने निरीक्षण किया। ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी तक तथा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने परेड की फाइनल रिहर्सल देखी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा । गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर पुलिस एवं प्रशासन अधिकारी उपस्थित थे।