वारासिवनी।

मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर बालाघाट जिले की समस्त ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मॉगों को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार से वारासिवनी ब्लॉक की ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकायें स्थानीय गॉधी बाल उद्यान के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। 
यह हैं मॉगे
      ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा गोलेन्द्र ने बताया कि पिछले कई वर्षो से ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा शासन से अपनी 6 सूत्रीय मॉगों को लेकर चर्चा की जा रही हैं। लेकिन हर बार शासन में बैठे हुए सत्ताधीश सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला देते हैं और अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी मॉग हैं कि ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का नियमितीकरण किया जाए, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद 5 लाख रुपये तथा मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3 लाख रुपये, ऑगनवाड़ी सहायिका को सेवानिवृत्त होने पर 2 लाख रुपये दिए जाए, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को 26 हजार रुपये एवं सहायिका को 22 हजार रुपये मासिक दिया जाए, पर्यवेक्षक भर्ती में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को 100 प्रतिशत भर्ती की जाए या पदोन्नति दी जाए, मिनी ऑगनवाड़ी को पूर्ण ऑगनवाड़ी में परिवर्तित किया जाए और मुख्यमंत्री जी ने 2018 में घोषणा किए थे कि ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1500 रुपये तथा सहायिका को 750 रुपये मानदेय में वृद्धि की जायेगी, वह राशि एरियर्स के रुप में भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक शासन द्वारा हमारी मॉगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकायें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी।  
   इस दौरान हड़ताल पर बैठी हुई ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा फूल नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं, आवाज दो, हम सब एक हैं, ताज बदल दो राज बदल दो शिवराजसिंह का राज बदल दो, के नारों से आसमान को गूॅजाती रही।
  इस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वारासिवनी ब्लॉक की सैकड़ों ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बैठी हुई हैं। 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&