वारासिवनी - दॉत व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 80 बच्चों का किया गया परीक्षण टूथ पेस्ट, ब्रश व दवाईयॉ प्रदान की गई----
वारासिवनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई महिला शाखा वारासिवनी द्वारा देव डिवाइन स्कूल में दॉत व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
नैतिक शिक्षा व संस्कार की दी गई जानकारी
शिविर का शुभारंभ स्कूल संचालिका दिव्या श्रीवास्तव के सहयोग से भारत माता और स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शाखा अध्यक्ष श्रीमती अदिति त्रिवेदी ने अपनी महिला शाखा का परिचय कराया और सभी महिला सदस्यों के दायित्व को विस्तार से बताया। डॉ. जयश्री अरोरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए नैतिक शिक्ष और संस्कार के बारे में बताया।
ब्रश करने के तरीके बताए गए
इस शिविर में डॉक्टर दीक्षा बारमाटे दंत चिकित्सक एवम् डॉक्टर नीर
अरोरा फिजिशियन ने अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान की। इसमें सभी बच्चों को एक टूथब्रश, पेस्ट एवम् जिन बच्चों को आवश्यकता थी, उन्हें दवा का वितरण किया गया। इस शिविर से लगभग 80 बच्चे लाभान्वित हुए। डॉ. बारमाटे ने बारी-बारी से बच्चों के दॉत की जॉच कर उन्हें ब्रश कैसे करना है? समझाया। इसी बीच डॉ. नीर अरोरा द्वारा बच्चों की सामान्य बुखार व वायरल बुखार की जॉच कर दवाईयॉ प्रदान की।
यह रहे उपस्थित
शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉक्टर नीरज
अरोरा, प्रांतीय परिषद् के सदस्य राकेश सोनी, जिला संयोजक प्रदीप
श्रीवास्तव, वारासिवनी शाखा अध्यक्ष लोकचंद ठाकरे, कोषाध्यक्ष पी के
सोनी, शाखा उपाध्यक्ष रितेश जैन, सदस्यगण अजीत रामचंदानी व निशांत जैन सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दी।
इनका रहा सहयोग
शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में शाखा अध्यक्ष श्रीमती
अदिति त्रिवेदी, सचिव डॉक्टर नीर अरोरा, कोषाध्यक्ष डॉ. स्नेहा बिसेन,
उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, महिला बाल विकास प्रमुख साक्षी जैन, सेवा
प्रमुख दिव्या खंडेलवाल, संस्कार प्रमुख मिली मॉडल, सदस्यगण रिचा जैन,दिव्या जोशी, नेहा खंडेलवाल, पारुल श्रीवास्तव ने पूर्ण सहयोग किया।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&