वारासिवनी। आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार ने यह योजना 2015 में शुरू की थी। जो अभी तक जारी है। सरकार की योजना है कि हर गरीब परिवार का अपना एक घर हो। प्रधानमंत्री आवास योजना में वह हर व्यक्ति शामिल हैं, जो झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान में निवास करता हैं। आवास योजना के तहत सरकार उन्हें पक्का मकान बनाकर दे रही है साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मकान, फ्लैट, खरीदने वालों को सरकार ऋण भी दे रही हैं। मगर बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं, जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है या जिन्हें मकान बनाने में कोई दिक्कत आ रही है। ऐसे हितग्राहियों की जानकारी लेने के लिए भोपाल व जबलपुर के अधिकारियों द्वारा नगरपालिका में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इन अधिकारियों ने दी जानकारी
       इस दौरान अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उन्हें किसी प्रकार को कोई दिक्कत हो रही हो, तो उस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान डॉक्टर संजीव रावत मेनिट भोपाल, डॉक्टर बी आर बरेरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, डॉक्टर शांतनु सिंग नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, कुनाल विश्वकर्मा भोपाल, अशोक कुमार शुक्ला रेजिडेंट इंजीनियर जबलपुर, सुधा ठाकुर सोशल एक्सपर्ट जबलपुर, नपाध्यक्ष सरिता मनोज दान्दरे, उपाध्यक्ष सन्तोष प्रीति शिव, पार्षद सन्दीप मिश्रा, प्रवीण डोंगरे, मोनू लिमजे, धरमू जोशी, पवन धुर्वे सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
हर हितग्राहियों को मिला योजना का लाभ-प्रवीण डोंगरे
        पार्षद प्रवीण डोंगरे ने बताया कि आवास योजना के साथ ही सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर वारासिवनी नगर है। नगर के हर वॉर्डों में अब हर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका हैं। वहीं प्रत्येक वॉर्डों की सडक़ भी बन चुकी हैं। ढ़ाई लाख रुपये में मकान नहीं बनता है। फिर भी लोगों ने कर्ज लेकर मकान बनाया है। हर गरीब का सपना होता है कि खुद का एक पक्का मकान हो, जो सरकार की इस योजना के माध्यम से मिला है।
सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास का लाभ वारासिवनी के हितग्राहियों को मिला-सरिता दान्दरे
           नपाध्यक्ष सरिता मनोज दान्दरे ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि सरकार की योजना है कि हर गरीब का पक्का मकान हो, इसके तहत ढ़ाई लाख रुपये की राशि मिल रही है। जिले में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास का लाभ वारासिवनी नगरपालिका में निवासरत हितग्राहियों को मिला है। नगर में अब लगभग सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। जिन्हें नहीं मिला होगा। उसे भी जल्द इस योजना का लाभ मिल जायेगा।
आवास के हितग्राहियों से पूछी जा रही समस्या-संजीव रावत
          नगरीय प्रशासन विकास भोपाल के अधिकारी संजीव रावत ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो या कोई परेशानियां आ रही है। इसके बारे में जानकारी लेने के लिए पहुँचे है। वही हमारी टीम द्वारा नगर के कुछ वॉर्डों में पहुँच कर हितग्राहियों से समस्या पूछकर उसका समाधान किया जायेगा।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&