वारासिवनी - कैरियर अपार्चुनिटी विषय पर महाविद्यालय में किया गया व्याख्यान का आयोजन-----
वारासिवनी। स्थानीय शासकीय एस0एस0पी0 महाविद्यालय में कैरियर अॅपार्चुनिटी विषय पर विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि मनोज लिल्हारे सी.ई.ओ. वेनर्ट वेलनेस् प्रा.लि., महाविद्यालय प्राचार्य व कार्यक्रम संरक्षक डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. एस. एस. गेड़ाम, वरिष्ठ प्राध्यापक
डॉ. सरिता कोल्हेकर, डॉ. अरविन्द तिवारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ सरस्वती का पूजन करके किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था प्राचार्य श्री श्रीवास्तव द्वारा आर्शीवचन देकर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज लिल्हारे द्वारा
अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर और
आत्मनिर्भर कैसे बने? उदाहरण देकर समझाया गया तथा अपनी ही कम्पनी के दो रोल मॉडल प्रथम दादुरिया एवं बुसरा खान द्वारा कम उम्र में कैरियर की
सफलता बताई गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री लिल्हारे द्वारा अपने व्याख्यान के
दौरान छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता के गुर सटीकता तथा सरलता के साथ बताये गये। वहीं 12 छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से
तत्काल रोजगार देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरिता
कोल्हेकर एवं डॉ. अरविन्द तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की बात बताई गई। कार्यक्रम के संयोजक पंकज वाहने द्वारा सफल मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभागार में डॉ. तृप्ति सोनवे, डॉ. प्रवीण पन्द्रे. डॉ. विनोद गजभिये, डॉ. दीपक कार्तिकेय, डॉ. सन्तोष
बिसेन, डॉ. पवन सिंह, विजय दांदरे, श्रीमती मोनिका सोनी, नंदिनी टेंभरे, वाय0के0 लांजेवार, कु. शिखा देवगिरकर, शिल्पा वासनिक, विभूति पुरोहित,
कृतिका जैन, सुनील चौरे, मनीषा सहारे एवं अन्य सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनिरूद्ध काकोडिय़ा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&