वारासिवनी - हिन्दू संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति हैं:-भेजेन्द्र चौधरी विहिप व बजरंग दल ने मनाया होली मिलन समारोह----
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में स्थानीय बड़ा श्रीराम मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत भगवान श्रीराम के छायाचित्र की पूजा अर्चना के बाद की गई। इस अवसर पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व
उपस्थित गणमान्य नागरिकों को चंदन का तिलक लगाया गया।
सूर्य को अर्ध्य देकर व शंख बजाकर नववर्ष का करे शुभारंभ
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए योग शिक्षक भेजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम लोग हिंदू संस्कृति को मानने वाले लोग हैं।
सनातन हिंदू संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है और हमारा आने वाला नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य को अर्ध्य देकर और शंख बजाकर नववर्ष का शुभारंभ करें।
धर्म के प्रति लोगों का बढ़ रहा लगाव
इसी क्रम में अधिवक्ता संतोष लिल्हारे ने कहा कि नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। आने वाले त्यौहार हनुमान जयंती, श्रीराम जन्म उत्सव सभी धूमधाम से मनाया मनाये जायेंगे। इस अवसर पर
उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को धन्यवाद देते हुए
जिनके कारण आज हर गांव-गांव के शिवालय में भीड़ बढ़ती जा रही हैं, लोगों का धर्म के प्रति लगाव बढ़ते जा रहा हैं।
विहिप व बजरंग दल समाज में संस्कार व संस्कृति बचाने का कार्य कर रहे
सोनू जैन ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में हमारी कई पीढ़ी समाप्त हो गई। जिन्होंने यह संगठन बनाए। हम सौभाग्यशाली है जो ऐसे
संगठन हमारे समाज में संस्कार और संस्कृति बचाने का कार्य कर रहे हैं।
गॉव-गॉव में हो रहा शिव पुराण, भागवत गीता व दुर्गा पुराण का आयोजन
ग्राम पंचायत अंसेरा के पूर्व सरपंच प्रदीप शरणागत ने कहा कि विगत चार-पांच वर्षों से भारत देश में हिंदू सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति लोगों का लगाव बढ़ता जा रहा हैं। गांव- गांव में शिव पुराण, भागवत गीता, दुर्गा पुराण इत्यादि का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर दुर्गावाहिनी से डॉक्टर नीर अरोरा ने आये सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की कि ऐसे होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक
महिलाओं को आने के लिए प्रेरित करें और उन्होंने आने वाले त्यौहारों की सभी कोशुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिवदयाल बोपचे द्वारा प्रेरणादायक गीत
सुनाया गया।
यह रहे उपस्थित
अंत में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष श्याम बोकड़े के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर रामकुमार रुसिया, मधु अग्रवाल,
रवि अग्रवाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष
अभिषेक भय्यू अग्रवाल, प्रखंड से आदेश मॉडल, प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख कैलाश कसार, नगर अध्यक्ष श्याम बोकड़े, दुर्गा वाहिनी से मनीषा जायसवाल,
प्रखंड संयोजक मितलेश राणा, प्रखंड उपाध्यक्ष अतुल शरणागत, प्रखंड सहमंत्री दुर्गेश हनवत, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख हर्षित टेंभरे, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख प्रदीप पटले, स्वप्निल पटले, जिला गौरक्षा प्रमुख खिलेंद्र शरणागत, मोहित येरपुड़े, निहाल सिंह, शुभम शुक्ला, निहाल मिश्रा, अमन पटेल, सुमित मिश्रा, शिवम मिश्रा, शुभम शुक्ला, कुलदीप
पारधी, विवेक पटेल, विशाल मंडलवार, कुणाल पटेल, महेश पटेल, सीटू पटले, आदित्य भलावी, चिनेय उइके, अथर्व शुक्ला, प्रणय खरोले, यश सोनटके आयुष खरौले, शशांक देशमुख, लोकेश एडे उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------