जिला भिंड

मेरे गांव चंदा हारा का वीर सपूत जांबाज़, भारत भारतीय नौसेना में कार्यकर्त श्री संतोष बघेल अपने देश की सेवा करते हुए प्राण न्योछावर कर शहीद होकर वीरगति को दिनांक 21 मार्च 2023 को प्राप्त हुए पवित्र शरीर आज 22 मार्च 20023 पोरबंदर गुजरात से विशेष विमान से ग्वालियर लाया जा रहा है ग्वालियर से बाई रोड नौसेना के अधिकारियों के साथ निज निवास चंद्रा थाना गोहद में आज शाम 4:00 बजे पंचतत्व में विलीन होंगे उनके दर्शन के लिए सारा क्षेत्र समस्त ग्राम पंचायत चौक एवं व्याप्त है हम सब मिलकर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देकर उनके श्री चरणों में बार-बार नमन करते हैं जय हिंद जय भारत