ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी राहुल चैहान को किसानो की समस्या को लेकर किसानो के हित मे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि विगत दिनो तहसील के विभीन्न ग्रामो मे ओलावृष्टि एवं बेमोसम वर्षा के कारण पककर तैयार गैहु, चना, लहसून, प्याज आदि फसलो एवं सब्जियो को भारी नुकसान हुआ है ग्राम धुलेट, रातीमाली, दत्तीगाॅव, महापुरा, सोनगढ, पिपरनी, रिंगनोद, चालनीमाता, तिरला, इन्चुर, उटावा, अमझर, भेरूपाडा, आमल्याखुर्द, पिपल्याभान, लाबरिया, बरखेडा, खुंटपला, मौलाना, जौलाना, देदला, कोठडाकला, फुलकीपाडा, जुलवानिया, पांचपीपला, बोला, बोदली, हनुमन्त्याकांग, टाण्डाखेडा, मेंहगाॅव, मोयाखेडा, उण्डेली, श्यामपुरा, खरजूनी, मारोल, इडरिया, डाडुर, सुल्तानपुर, राजपुरा, भोपावर, बडोदिया, बिछीया, बरमखेडी, अकोलिया आदि ग्रामो मे गैहु, चना, लहसून, प्याज आदि फसलो एवं सब्जियो मे भारी नुकसान हुआ है इसलिए शीघ्र ही सर्वे कर किसानो को नष्ट फसलो एवं सब्जियो का मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान किया जाए। साथ ही समर्थन मुल्य पर गैहु एवं चने की खरीदी हेतु पंजीयन की तारीख 10 मार्च को समाप्त हो चुकी है जिसकी वजह से कई किसान पंजीयन से वंचित रह गए है। उसकी तारीख 31 मार्च तक की जाए। किसानो द्वारा सहकारी संस्थाओ से लिए गए ऋण को जमा करने की अवधि 28 मार्च 2023 है ऐसे मे कई किसाना समय पर ऋण जमा नही करने की वजह से डिफाल्टर हो जाएंगे इसलिए ऋण अदा जमा करने की समय सीमा 31 अप्रैल 2023 की जाए। वर्ष 2017 की सोयाबीन की भावांतर राशि किसानो को प्रदान की जाए। एक अनुमानित आंकडे के अनुसार धार जिले की सरदारपुर तहसील मे ही लगभग 10 हजार किसानो ने अपनी सोयाबीन की उपज भावांतर मे तौली थी जिसकी भावांतर राशि लगभग 20 करोड से अधिक है। ज्ञापन का वाचन मण्डलम अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने किया, इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार, न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चैहान, बद्रीलाल पाटीदार, राजेन्द्र लोहार, दिनेश चैधरी, रामचन्द्र पटेल, विरसन भगत, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, संजय जायसवाल, रमेश सेठ, बलराम यादव, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम जाट, प्रभुलाल जाट, पंकज राठौड, दिनेश यादव, मांगीलाल डामर, अर्जुन गेहलोत, राहुल शर्मा, भेरूलाल जमादारी, बाबुलाल मेडा, भरत देवडा, अमृतलाल मारू, प्रथम गर्ग, नवीन डावर, प्रकार परमार, श्रीकांत पटेल, बद्रीलाल मुनिया, प्रकाश भुरिया, बगदीराम सिंगार, लक्ष्मीनारायण मारू, लक्ष्मण खराडी, बाबुसिंह राजपूत, कालु गणावा, चेतन जाट, राजकुमार सिंगार, अर्जुन चैहान, भारत वीर, नारायण गाजी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।