तहसील चंदेरी में फर्जी रफी एवं जमा घड़ी में सियाराम अहिरवार ग्राम लिधौरा पोस्ट मोहनपुर तहसील चंदेरी का निवासी हूं यह आवेदन राघवेंद्र कृपाल चंद्रभान जाती लोधी निवासी ग्राम गोरा कला तहसील चंदेरी जिला अशोकनगर का निवासी है  जिनसे मैंने जमीन दी है सर्वे सर्वे नंबर 1639 रखवा 0482 प्रार्थी इन तीनों लोगों द्वारा विक्रय की विक्रय का प्रतिफल 1600000  रुपए नगद 299000  दो लाख ₹निन्यानवे हजार रुपए पंजाब बैंक द्वारा ट्रांसफर किया गया है जिसका पूरा भुगतान ऑनलाइन व नगद भुगतान कर दिया गया है जिसके पश्चात जब मैंने नामांतरण के लिए पहुंचा तो पता चला कि वह जमीन की रजिस्ट्री इन तीनों लोगों ने किसी और को पहले ही कर चुके हैं मैं पैसे मांगता इन लोगों से तो कहते हैं सारे चमरा पैसे नहीं देंगे जो करना हो कर देना मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं जब मैंने 2018 में रजिस्ट्री करवाई अभी हमसे मैंने कई बार थाने से आवेदन कर चुका लेकिन मेरी सुनवाई आज तक नहीं हुई है मैंने मीडिया के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि आप ही मेरी मदद कर सकते हैं इन 3 लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मेरे रुपए वापस किए  जाए यही विनय है