वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी की सामान्य सभा की बैठक आगामी 21 मार्च को दोपहर 12 बजे से तहसील कार्यालय वारासिवनी के नवीन सभा कक्ष में आयोजित की गई हैं। जिस संबंध में जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डहेरिया द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर बैठक में उपस्थित होने का निवेदन किया गया हैं।
14 मार्च को 12 बजे से थी सामान्य सभा की बैठक
  विदित हो कि गत 14 मार्च को जनपद पंचायत वारासिवनी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन तहसील कार्यालय वारासिवनी के नवीन सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से किया गया था। जिसमें जनपद पंचायत के सदस्यों का कोरम तो पूरा हो गया था, लेकिन विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे। 
अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज हुए सदस्यों ने स्थगित करवाई बैठक
      इन विभाग प्रमुखों की अनुपस्थिति से नाराज जनपद सदस्यों व पदाधिकारियों ने बैठक को स्थगित करवा दिया। बैठक में उपस्थित जनपद सदस्यों का कहना था कि जब अधिकारीगण ही उपस्थित नहीं हैं, तो उनके विभाग से संबंधित जानकारी कौन प्रदान करेगा? वहीं पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की जानकारी भी कौन उपलब्ध करवायेगा? इसीलिए बैठक को स्थगित कर दिया गया। 
बैठक में अधिकारी नहीं आयेगे, तो जानकारी कौन देगा?-जीतू राजपूत
  इस संबंध में जनपद सदस्य जितेन्द्र सिंह जीतू राजपूत ने स्पष्ट रुप से कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं। उनकी नजर में इस सामान्य सभा की बैठक की कोई उपयोगिता नहीं हें। जबकि जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो की जानकारी हासिल करना प्रत्येक जनपद सदस्य का अधिकार हैं। जिससे वह अपने क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ इन विभागों के माध्यम से अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को दिलवा सके। लेकिन जब अधिकारीगण ही बैठक में नहीं आयेगे, तो उनके निर्णयों व शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जनपद सदस्यों को कैसे लग पायेगी? उन्होंने कहा कि यदि आगामी बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल नहीं हुए, तो फिर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उन पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर बालाघाट को पत्र भेजा जा सकता हैं।
इन विभागों के प्रमुख नहीं आए थे बैठक में
   सीईओ श्री डहेरिया के पत्र के अनुसार 14 मार्च की बैठक में तीन विभागों क्रमश: लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ, तहसीलदार वारासिवनी,  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, वन परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य,  वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड पंचायत अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, खंड चिकित्सा अधिकारी, सहायक यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, सहकारिता निरीक्षक, प्रबंधक राज्य आजीविका मिशन, अतिरिक्त  कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आदि के अधिकारीगण उपस्थित नहीं थे।  
कलेक्टर, जिला सीईओ व एसडीएम को भेजी हैँ प्रतिलिपि
      जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डहेरिया ने 21 मार्च की बैठक का पत्र जारी करते हुए इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर बालाघाट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट एवं एसडीएम वारासिवनी को भेजा हैं।
----------------------------------------------------------