वारासिवनी- 22 अप्रैल को होगा सामूहिक विवाह सीईओ ने पंचायतों को किया पत्र जारी अधिकाधिक जोडिय़ों को लाने प्रचार प्रसार करने की दी हिदायत----
वारासिवनी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के तहत आगामी अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायत वारासिवनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जिसमें वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली 60 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की विवाह योग्य कन्याओं का विवाह सामूहिक रुप से कराया जायेगा।
इस संबंध में जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डहेरिया ने एक आदेश ग्राम पंचायत के सरपंचो, सचिव व रोजगार सहायकों को जारी करते हुए निर्देशित किया हैं कि इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में करे। जिसके लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार प्रतिदिन मुनादी, ऑगनवाड़ा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार एवं अन्य माध्यमों से कराते हुए सभी पात्र एवं इच्छक़ कन्याओं/ अभिभावकों से आवेदन प्राप्त कर समय सीमा में आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत वारासिवनी में जमा कराया जाना सुनिश्चित करे। आवेदन जमा कराने की 6 अप्रैल 23 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होगे।
विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में हितग्राहियों को सामग्री के स्थान पर निर्धारित राशि का चेक प्रदान करने की घोषणा कर दी हैं। जिससे इस कार्यक्रम में वर-वधू को प्रदान की जाने वाली सामग्री की शिकायतों का दौर अब अपने आप समाप्त हो जायेगा और विवाहित वर-वधू प्रदान की गई नगद राशि से अपनी पसंद की सामग्रियों को खरीदने का कार्य कर सकेगे।
-----------------------------------------------------------