जिला उज्जैन - मसान घाट का रास्ता भी नहीं है----
17/3/2023
ग्राम पंचायत पिपलिया नाथ में कल कालूराम विश्वकर्मा चक्की वाले की धर्मपत्नी का स्वर्गवास हो गया था मसान में लकड़ी भी ले गए थे परंतु प्राइवेट जगह पर मसान होने के कारण और गेहूं की फसल आसपास होने के कारण आगजनी ना हो जाए के लिए उनकी धर्मपत्नी का दाग घर के पीछे किया गया सरपंच साहब चैन सिंह पवार द्वारा कई बार राशि मांगी गई की सरकारी जगह में मसान घाट बनाया जाए पर पंचायत में कोई राशि देने को तैयार ही नहीं है और बारिश में यह हालात है कि जलाने के लिए लकड़ी घर से उठाकर कंधे पर ले जानी पड़ती है