जिला - रतलाम 

रतलाम ग्राम पंचायत खोजन खेड़ा के सचिव बालमुकुंद पाटीदार द्वारा आम जनता को किया जा रहा है गुमराह और आम जनता सचिव बालमुकुंद पाटीदार को आमजन द्वारा किसी कार्य के लिए फोन किया जाता है तो सचिव द्वारा यह साफ इंकार कर दिया जाता है कि मैं सचिव नहीं बोल रहा हूं या बात नहीं कर रहा हूं बल्कि पंचायत दर्पण पोर्टल पर बालमुकुंद पाटीदार के डिजिटल साइन है तो पंचायत में कार्य कौन करवा रहा है दिनांक 10/3/2023/ को 4 बिल लगे हैं जिसमें सचिव बालमुकुंद पाटीदार के साइन हैं