दिनांक : 14 मार्च 2023,
समय : प्रात: 10.00 से 02.00 बजे तक स्थान : उपस्वास्थ केन्द्र ढिकवा, जिला रतलाम पर किया गया इसमें निःशुल्क सुविधायें
1. आँखों की जाँच
2. मोतियाबिन्द की जाँच एवं आपरेशन (IOL) लैंस के साथ ।
3. मोतिया केम्प स्थल से अस्पताल एवं अस्पताल
से कैम्प स्थान तक लाने ले जाने की निःशुल्क सुविधा ।
4. दवाईयाँ एवं चश्में का विवरण ।
5. अस्पताल में मरीजों हेतु निःशुल्क भोजन की सुविधा प्रदान की गई इस कार्यक्रम में   इफ्का फाऊडेसन से विक्रम कोठरी, एम एल शर्मा, बलराम जाट सरपंच ग्राम पंचायत ढिंकवा, डा.मनीष गुप्ता, डा. एस एस गुप्ता,गोवर्धन चौधरी, बिहारी लाल  जी सारण, मांगीलाल जी गोदारा, शिवलाल जी चौधरी,गजेंद्र सिंह जी पंवार,कैलाश जी टांडी,आशा कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।