13 जनवरी 2023 

शाजापुर मोहन बड़ोदिया तहसील के  गांव खोरिया मनकामेश्वर महादेव  मंदिर में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक का कार्यक्रम जिसमें जिले के सभी सातों तहसीलों के तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष मंत्री सदस्य जिला कार्यकारिणी प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित हुए
संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर मालवा प्रांत महामंत्री रमेश जी दागी एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन चौधरी द्वारा मार्गदर्शन किया गया
(1) जिले के सभी ग्राम समितियों  में नियमित मासिक बैठक करके   आने वाले 2024तक जिले की सभी ग्राम पंचायत तक ग्राम चौपाल सभा कर गांव की समस्याएं पर विचार करके ग्रम समिति के माध्यम से आने वाले समय में तहसील में किसान महापंचायत रखकर समस्याओं को शासन प्रशासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा जल्द किसानों की समस्याओं का हल निकल सके
   (2) किसानों को अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए स्वयं को खड़ा होना पड़ेगा उसके लिए हमें प्रत्येक गांव में  समिति के 10 सदस्य बनाए जाय
(3) जिले की सभी ग्राम समिति भारत माता पूजन एवं  संगठन की स्थापना दिवस 4 मार्च कार्यक्रम को बड़े रूप में मनाया जाएगा
(5) जिला एवं तहसील कार्यकर्ता ग्राम समिति  नवीन चयन कर नये कार्यकर्ता तैयार करेगे
जिले के संगठन को मजबूत किया जा सके
(6) जनवरी माह सातों तहसीलों में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जाएगा इसमें सभी तहसीलों के कार्यकर्ता एवं किसान एक दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
(7) मोहन बड़ोदिया तहसील में नए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें
दुर्गेश युवा वाहिनी संयोजक मनोहर जी उपाध्यक्ष गोकुल जी सोंधिया सदस्य कमल पाल सदस्य दुर्गा प्रसाद सदस्य
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष घनश्याम जी पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया  जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह राधेश्याम धनगर देवनारायण परमार भारत नाहर  शाजापुर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार कालापीपल अध्यक्ष  राधेश्याम मीणा अवंतिपुर बड़ोदिया अध्यक्ष हंसराज उपलब्धियां मोहन बड़ोदिया अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
Ph9179781488