धार- गुरुवार को रिंगनोद भगोरिया में आदिवासी युवक-युवतियां अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर पहुचे -----
गुरुवार को रिंगनोद भगोरिया में आदिवासी युवक-युवतियां अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर पहुचे ओर जमकर मांदल की थाप पर झूमे! क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अनुपस्थिति में उनके पुत्र शिवांग ग्रेवाल, विधायक प्रतिनिधि विष्णु चौधरी, वरिष्ठ नेता शंकरदास बैरागी, कालू गणावा, गोपाल सोलंकी, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, जनपद सदस्य प्रकाश परमार, राजगढ़ न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, अशोक धोका, कान्हा निनामा, पुरालाल चौधरी, गोबरिया मावी, लोकेन्द्रसिंह दरबार, त्रिलोकसिंह पडियार, जीवन धाकड़, पिडु मोहनिया आदि ने मांदल दलों का साफा बांधकर सम्मान किया एवम नगद राशि प्रदान की