आनंद उत्सव में नगर परिषद अध्यक्ष ने मटकी फोड़ने का किया प्रयास ------
खरगोन
शासकीय एकीकृत स्कूल बिस्टान में रविवार को आनंद उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। आनंद उत्सव के तहत नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है। आनंद उत्सव कार्यक्रम में बिस्टान नगर परिषद के अध्यक्ष श्री डेमसिंह नार्वे भी अपने आपको नहीं रोक पाए और वे भी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने का प्रयास किया। वही परिषद के पार्षदगण व नागरिकों सहित बच्चों ने भी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आनंद की खेल गतिविधियों में मटकी फोड़, जलेबी रेस, नींबू रेस व चेयर रेस सहित अन्य खेलकूद की गतिविधियां हुई। यहां मटकी फोड़ खेल गतिविधि में परिषद के अध्यक्ष श्री नार्वें सहित कई नागरिकों ने भाग लेकर खेल का लूफ्त उठाया। इस दौरान प्रभारी सीएमओ व नायब तहसीलदार जाग्रति जाट सहित स्थानिय जनप्रतिनिधि व नागरिकगण मौजूद रहे।