दतिया - कलेक्टर ने विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की निर्माण कार्य पूरी गुणवता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हो -----
कलेक्टर श्री संजय कुमारने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेसिंयों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा जो निर्माण कार्य किये जा रहे है। उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय-सीमा में पूर्ण करें। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ऐसी हो की जनता उसका लंबे समय तक उपयोग कर सके।
कलेक्टर श्री कुमार गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीआईयू, एमपीआरडीसी, हाऊसिंग बोर्ड, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा, आरआरडीए आदि द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री कुमार ने विभागवार विभिनन योजनाओं के तहत् किये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दतिया नगर में सैकड़ांे वर्ष पुराने निर्मित प्राचीन, वीर सिंह पैलेस की गुणवत्ता आज भी यह बताती है कि हमें निर्माण एवं विकास कार्य इसी प्रकार की गुणवत्ता के अनुरूप किये जाये। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि उनके विभाग के संबंधित ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो का समय-समय पर निरंतर निरीक्षण एवं सामग्री की गुणवत्ता आदि पर भी विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्री कुमार ने इस दौरान निर्माण एवं विकास कार्यो के लिए अधिग्रहण की गई भूमि भू-अर्जन आदि प्रकरण निर्माण कार्यो के संबंध समीक्षा की।