योजना में बैंक से 25 लाख रूपये का ऋण पाकर मिल्क प्रोडक्सन प्लांट कर रहे है संचालित
--------
प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से दे रहे है धन्‍यवाद
----------
   शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर के श्री राजकुमार पाटीदार पिता बद्रीलाल पाटीदार है। श्री राजकुमार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लिया तथा खुद का उद्योग प्रारंभ किया। आज वे 10 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं और 65 हजार रूपये मासिक आय प्राप्त कर रहे है।
     श्री राजकुमार बताते है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द् देवास द्वारा उन्‍हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं आनलाइन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा हाटपिपल्या में प्रेषित किया। बैंक से 25 लाख रूपये का ऋण डेयरी प्रोडक्ट निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ। श्री राजकुमार पाटीदार मिल्क प्रोडक्सन प्लांट गायत्री शक्तिपीठ लिम्बोदा फाटे के सामने हाटपिपल्या में संचालित कर रहे है। बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। श्री राजकुमार आत्मनिर्भर बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।