जिला शाजापुर
आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार 23 जनवरी 2023 से सभी प्रकार के देयको पर ई साइन अनिवार्य किया गया है।

जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया ने बताया कि यदि किसी डीडीओ के ई साइन अभी तक नही बने हो तो वे 23 जनवरी 2023 को पेन कार्ड (ओरिजनल) एवं एक  स्वयं का फोटो सहित जिला कोषालय शाजापुर में उपस्थित होकर बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2023 से बिना ई साइन के किसी भी प्रकार का आहरण नही हो सकेगा, यदि पूर्व से किसी डीडीओ के ई साइन बने हो तो वे विवरण जिला कोषालय शाजापुर में उपलब्ध कराये।